अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्जनों मामले हैं दर्ज

अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्जनों मामले हैं दर्ज

NALANDA : लहेरी थाना इलाके के रामचंद्रपुर  एचडीएफसी बैंक के समीप पिछले 14 अगस्त को एटीएम कैश वैन से 56 लाख रुपए लूट का प्रयास करने वाले अंतरराज्यीय लूटेरा गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान  बिहार थाना इलाके के खंदकपर मोहल्ले में रहने वाले यूपी के बलिया निवासी लक्ष्मण कुमार के रुप में की गई है यह पिछले 3 महिने से विपिन महतो के मकान में किराए पर रह रहा था. पुलिस ने इसके पास से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि 14 अगस्त को एचडीएफसी बैंक के समीप कैश वैन से 56 लाख रुपए लूट का प्रयास किया गया था.  इस घटना में एक नेपाली युवक समेत 6 लोग शामिल हैं. बदमाश की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है. इसके एक साथी को पिछले दिनों पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.  जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  पकड़े गए बदमाश के ऊपर सूरत, गुजरात, यूपी , पटना समेत अन्य राज्यों में लूट और हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं . जबकि इस घटना का मास्टरमाइंड माइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.