नालंदा में मुखिया की लाठी से पिटाई; पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, VIDEO वायरल

नालंदा में मुखिया की लाठी से पिटाई; पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, VIDEO वायरल

NALANDA : नालंदा जिला में एक मुखिया के साथ मारपीट की गयी है। मुखिया पर लाठियों से हमला बोल दिया गया। अब मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मुखिया को बचा लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में हमलावर को गिरफ्तार किया है।


परबलपुर प्रखण्ड  के पिलीच पंचायत के मुखिया राजेन्द्र तांती के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । मुखिया पर गांव के ही रामदास रविदास ने लाठी-डंडे के साथ हमला बोल दिया। बताया जाता है कि वे पिलीच हाई स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर लौट रहे थे । इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए रामदास रविदास ने उनपर लाठियों से हमला बोल दिया।


हालांकि कुछ ग्रामीणों के बीच बचाव कर मखिया जी को वहां से छुड़ाया । इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित मुखिया राजेन्द्र तांती ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की है।  पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया ।