नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस की वर्दी पहनकर आर्म्स की सप्लाई करता था गिरोह

नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस की वर्दी पहनकर आर्म्स की सप्लाई करता था गिरोह

NALANDA: नालंदा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस की वर्दी पहनकर यह गिरोह आर्म्स की सप्लाई करता था। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से पुलिस की वर्दी और हथियार बनाने के उपकरण को बरामद किया। वही दो लूटेरे को भी दीपनगर थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 


बिहार थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में अरुण रविदास के घर पर छापेमारी की गयी और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ। छापेमारी के दौरान घर के दीवार में बने तहखाने से एक देसी राइफल, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस,  दो खोखा और एक सेट खाकी वर्दी के अलावा भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण को बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। वहीं दीपनगर थाना पुलिस ने भी दो लुटेरे को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।