NALANDA : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां सीएम के गृह जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है, अपराधी बेखौफ होकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला नालंदा के बिन्द थाना इलाके के मशियाडीह गांव की है, जहां पइन में महिला और बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों शवों के देखने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
खबर के मुताबिक मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की नजर महिला और बच्ची के शव पर पड़ी. दोनों शवों पर जख्म का निशान साफ दिखाई दे रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.