नालंदा में दिनदहाड़े बैंक कर्मी से 2.90 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

नालंदा में दिनदहाड़े बैंक कर्मी से 2.90 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

NALANDA: नालंदा में दिनदहाड़े बंधन बैंक के कर्मी से 2 लाख 90 हजार की लूट लिये गये। बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने बैंक कर्मी को गोली मार दी। गोली लगने से बैंक कर्मी घायल हो गया जिसे आनन-फानन में लोग सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल बैंककर्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 


बताया जाता है कि बैंककर्मी मुकेश नवादा जिले के पकड़ीवरामा का रहने वाला है। बंधन बैंक रहुई में नौकरी करता है। आज दोपहर वह रामचंद्रपूरी स्थित जीवी बैंक से 2 लाख90 हजार निकालकर अपना ब्रांच रहुई  जा रहा था इसी दौरान रहुई रेलवे गुमटी के पास बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक किया और पैसा भरा बैग छीनने लगा जिसका विरोध करने पर बैंक कर्मी मुकेश को गोली मार दिया और गोली मारने के बाद पैसे से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गया फिलहाल जख्मी  को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।