1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Mon, 23 Dec 2019 02:11:41 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां मामूली सी विवाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला का मर्डर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात नालंदा जिले के चिकसौरा थाना इलाके की है. जहां चंद्रविगहा गांव में बदमाशों ने एक महिला का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर महिला की जान ली है. बताया जा रहा है कि मामूली सी बात पर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक नाली को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दबंगों ने उसे गोली मार दी.
वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.