NALANDA : नालंदा के हरनौत थाना इलाके के गोगीपर गांव में अबैध संबध का विरोध करने पर भाई ने भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गोगीपर गांव के रहने वाले सत्येंद्र यादव के रुप में की गई है.
हत्या का आरोप मृतक के चचेरा भाई अवधेश यादव पर लगा है. परिजनों की माने तो मृतक का चचेरा भाई अवधेश इश्कमिजाजी था. अवधेश ने अबतक 6 शादियां की है. वहीं अभी अवधेश का अवैध संबंध गांव की ही एक महिला केसाथ था,जिसके कारण अक्सर उसके घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था. वहीं अवधेश की बेटी भी किसी से शादी करना चाहती थी, जिसका मृतक हमेशा विरोध करता था.
इसी वजह से बाप-बेटी ने मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया. शुक्रवार की रात बाप-बेटी ने अन्य लोगों की मदद से सोये अवस्था में सत्येंद्र यादव की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आरोपी कई शादियां कर रखा था. जिसका मृतक विरोध करता था. इसी कारण गला दबाकर हत्या की गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.