NALANDA : इस वक़्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष रामलखन सिंह को गोली मार दी है. घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव की बताई जा रही है.
आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. इधर गोलीबारी से इलाके में दहशत व्याप्त है. लगूं ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.