Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका
1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 May 2021 03:54:03 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: बिहार में लॉकडाउन के दौरान हुई कई शादियां लगातार चर्चा में रही है। ताजा मामला नालंदा के चंडी का है जहां दूल्हे को कुंवारा ही अपने घर लौटना पड़ गया। जानते हैं क्यों? क्यों कि दुल्हन ने ही शादी से इनकार कर दिया।
अब पूरे मामले को विस्तार से जानते है...दरअसल मंगलवार को नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के दहपर गांव निवासी देवनंदन पासवान के बेटे दीपक की बारात चंडी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आईं थी। बैड बाजों के साथ बारात दुल्हन के घर पहुंची जिसके बाद वरमाला भी हुआ लेकिन इस दौरान बाराती पक्ष के लोग दुल्हन के साथ फोटो शूट करवाने लगे।
दूल्हन की हाथ को पकड़कर फोटो शूट कराने पर वधू पक्ष के लोगों ने विरोध किया जो बारातियों को नागवार गुजरा। फिर क्या था वरमाला मंच पर ही जमकर मारपीट शुरू हो गयी। दूल्हे के बड़े भाई और उसके दोस्तों ने दुल्हन की मां, भाई और बहनोई की पिटाई कर दी।
इस बात से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन का कहना था कि जब अभी यह लक्षण है तो ससुराल जाने के बाद उसके साथ किस तरह का व्यवहार किया जाएगा। इस बात को लेकर वरमाला स्टेज पर ही दुल्हन ने शादी से मना कर दिया। शादी के लिए वर पक्ष गिरगिड़ाता रहा लेकिन लड़की वालों ने उनकी एक ना सुनी जिसके बाद दूल्हे को कुंवारा ही घर लौटना पड़ा।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वरमाला के दौरान दूल्हे का बड़ा भाई, दोस्त व अन्य संबंधी दुल्हन के साथ फोटो खिंचाने के लिए मंच पर गये और इस दौरान लोग अपनी मर्यादा तक भूल गए। दोस्तों के अलावा दूल्हे के बड़े भाई ने दुल्हन का हाथ अपने हाथ में लेकर फोटो शूट कराना चाहा लेकिन दुल्हन ने आपत्ति जताई।
दुल्हन बोली कि शादी के पहले जब यह लक्षण है तो ससुराल में न जाने कैसा व्यवहार होगा। इसी बात पर बवाल बढ़ गया। मंच पर ही मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। वरमाला से आगे की रस्म रोक दी गई।
दूल्हे सहित बारातियों ने रुखाई रेलवे हाल्ट पर शरण ले ली। वही इधर दुल्हनवालों ने दहेज में दी गयी राशि और अन्य सामान की वापसी की मांग कर दी। दहेज वापसी न होने की स्थिति में बारात में आई कार और दो बाइक को जब्त कर लिया।
जिसके बाद वाहन का मालिक थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी। थानाध्यक्ष ने बताया की जबरन बारात वाहन को रोके रखने की शिकायत मिली है। मामले की जांच में यह पाया गया कि वरमाला के दौरान वर-वधू के परिवार वालों के बीच विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।