DESK: अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद शराब माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन शराब की खेप के साथ शराब तस्कर पकड़े भी जा रहे हैं। इसे लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। इस कानून को कड़ाई से लागू करने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। आज की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई है। नालंदा और सहरसा में आज शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई।
नालंदा से करीब 15 लाख की विदेशी शराब जब्त की गई है। इस दौरान 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वही एक ट्रक भी जब्त किया गया है। बताया जाता है कि फर्नीचर में छिपाकर शराब की खेप लाई जा रही थी तभी पुलिस ने कार्रवाई की। होली पर्व और पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों शराब की तस्करी लगातार जारी है जिसे लेकर शराब माफिया भी कई तरह के हथकंडे अपना रहे है। कल गुरुवार को जहानाबाद में बरामद हुई शराब को मवेशियों को खिलाने वाले चोकर में छिपाकर ले जाया जा रहा था और आज नालंदा में फर्नीचर में छिपाकर शराब की खेप लाई जा रही थी।
नालंदा जिले के सारे थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भिखनीबिगहा गांव में छापेमारी कर मिनी ट्रक से करीब 15 लाख रुपए मूल्य के विदेशी शराब को बरामद किया है । पुलिस ने मौके से तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भिखनीबिगहा गांव में होली और पंचायत चुनाव को लेकर शराब की बड़ी खेप को मंगाया गया है । इसी सूचना पर पुलिस भिखनीबिगहा गांव पहुंची जहां मिनी ट्रक से एक 146 कार्टन विदेशी शराब बरामद करते हुए मौके से तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस को देखते ही अन्य धंधेबाज मौके से फरार हो गया। बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये की बताई जा रही है। पुलिस को चकमा देने के लिए धंधेबाज पुराने फर्नीचर को नई पैकिंग में रखकर उसके नीचे झारखंड शराब लायी जा रही थी । गिरफ्तार धंधेबाजों में छबिलापुर थाना इलाके के बेलदारबिगहा निवासी रामधनी महतो के पुत्र राजू कुमार, मानपुर थाना इलाके के दरियापुर निवासी स्व. रामचन्द्र प्रसाद का पुत्र भुनेश्वर और भिखनीबिगहा निवासी स्व दशरथ का पुत्र विक्की कुमार है । छापेमारी में दल में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, सर्किल इंस्पेक्टर, सारे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, विजय कुमार, अशोक कुमार, निवास प्रसाद शामिल थे ।
सहरसा में भी शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 398 कार्टन विदेश शराब बरामद किया गया। वही एक ट्रक और बोलेरो और पीकअप वैन को भी जब्त किया गया। हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गये। सौर बाजार में की गई कार्रवाई से उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई। 398 कार्टन विदेशी शराब कहां से लाई गई और इसे कहां ले जाया जा रहा था इसकी जांच की जा रही है।
कल (गुरुवार) को जहानाबाद, सीवान और पटनासिटी में बरामद हुई शराब की बड़ी खेप
जहानाबाद: पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जहानाबाद से एक ट्रक शराब जब्त किया। होली पर्व को देखते हुए शराब की खेप हरियाणा से मंगवाई गई थी। शराब को छिपाने और पुलिस की नजर से बचाने के लिए शराब तस्करों ने नायाब तरीका अपनाया। शराब तस्करों ने चोकर के बोरे में शराब को पैक कर दिया ताकि पुलिस को इसकी जानकारी तक ना हो। लेकिन इस बात की जानकारी पुलिस को किसी ने दे दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया।
सीवान: सीवान में होली पर्व को लेकर शराब की बड़ी खेप हरियाणा से मंगाई गई थी। जो सीवान के रास्ते छपरा ले जाई जा रही थी। तभी उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए 25 लाख की विदेशी शराब को जब्त कर लिया। गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव के पास कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 142 कार्टन शराब के साथ कंटेनर को भी जब्त कर लिया साथ ही कंटेनर के ड्राइवर जीतेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। जो हरियाणा का ही रहने वाला है।
पटनासिटी: फतुहा के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बंद पड़े सीमेंट गोदाम में छापेमारी कर करीब 500 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया था। पुलिस ने इस दौरान एक शख्स को भी हिरासत में लिया था। उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में यह सफलता मिली थी।