BISHANPUR: झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच बिशनपुर से बड़ी खबर आ रही है. नक्सलियों ने अपनी बिशनपुर प्रखंड के घाघरा से कठठोकवा जाने पुल को बम से उड़ा दिया है.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इलाके में जगह-जगह पर पोस्टर साटकर वोट बहिष्कार का ऐलान किया था, जिसके बाद नक्सलियों ने भय बनाने के लिए कठठोकवा जाने वाले सड़क में बने तीन स्पेन का पुल को बम से उड़ा दिया है.
झारखंड में 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. 37,83,055 मतदाता आज 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे.