नक्सली कमांडर राम बाबू राम के घर NIA की रेड, गंडक दियारा इलाके से हुई थी गिरफ़्तारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Aug 2023 02:05:10 PM IST

नक्सली कमांडर राम बाबू राम के घर NIA की रेड, गंडक दियारा इलाके से हुई थी गिरफ़्तारी

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहा है। यहां गिरफ्तार नक्सली कमांडर राम बाबू राम पर NIA का शिकंजा कसा है। पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में पटना से एनआईए की टीम पहुंची। एनआईए ने गिरफ्तार नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ निखिल और उसके भाई श्यामबाबू राम के घर की तलाशी ली। तलाशी में रामबाबू के घर से नक्सली साहित्य के अलावा कुछ अन्य कागजात बरामद होने की सूचना दी जा रही है। 


दरअसल,एनआईए की टीम अहले सुबह स्थानीय मधुबन थाना की पुलिस की मदद से कौड़िया गांव स्थित रामबाबू और उसके भाई श्यामबाबू राम के घर पर तलाशी लेने पहुंची थी। एनआईए टीम द्वारा श्यामबाबू राम की खोज किए जाने की बात बतायी जा रही है, लेकिन वह नहीं मिला। रामबाबू राम के दिल्ली में होने की बात कही जा रही है। 


वहीं, इस घटना को लेकर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एनआईए की टीम ने संपर्क किया था। उसके बाद जिला पुलिस और एनआईए की टीम ने यह तलाशी ली है। इससे पहले मई माह में बिहार एसटीएफ और बगहा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमिटी के सचिव व पांच लाख के इनामी नक्सली कमांडर रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ निखिल को उसके एक सहयोगी के साथ गंडक दियारा से गिरफ्तार किया था। 


आपको बताते चलें कि, रामबाबू राम के खिलाफ ईडी में भी मामला दर्ज है और वह भी अपना जांच कर रही है। वहीं शुक्रवार की सुबह एनआईए की टीम भी रामबाबू राम और श्यामबाबू राम के घर पर तलाशी लेने पहुंची थी। रामबाबू राम के पास से अत्याधुनिक हथियार के साथ बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद मिला था।