1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 22 Aug 2019 10:13:18 AM IST
- फ़ोटो
JHARKHAND : गढ़वा से एक अजिबोगरीब मामला आया है. जहां एक घंटे लेट ऑफिस जाने पर DDC ने नाजिर को अपने चैंबर में बुलाकर 20 बार उठक-बैठक कराई. इसके साथ ही नाजिर ने DDC पर गाली- गलौज और मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. इस घटना के बाद जिले के कर्मचारियों ने डीसी हर्ष मंगला से इसकी शिकायत की है और कलमबंद हड़ताल कर दिया है. बताया जाता है कि डिजिटल सिग्नेचर का काम नहीं होने पर गढ़वा के डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सदर प्रखंड के नाजिर शंकर दयाल पांडेय को अपने ऑफिस बुलाया था. नाजिर एक घंटे देर से डीडीसी के ऑफिस पहुंचे. जिसके बाद नाराज डीडीसी ने नाजिर को 20 बार उठक-बैठक कराई.