PATNA : बिहार में नई सरकार को जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने भी समर्थन दिया है। मंगलवार को नीतीश कुमार के साथ पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे थे। आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं जबकि तेजस्वी यादव बिहार के नए डिप्टी सीएम होंगे। एक से दो दिनों के भीतर नीतीश कुमार के नए मंत्रीमंडल का भी गठन हो जाएगा लेकिन इस बीच जीतनराम मांझी ने नई सरकार में दो मंत्री पद की मांग कर दी है।
जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनहित में पाला बदला है। मांझी ने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टार और बेरोजगारी के मुद्दे चलते रहते हैं लेकिन बीजेपी के लोगों ने आज देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का भगवाकरण कर हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहती है इसलिए हमने उनका साथ छोड़ दिया। दलित समाज को भी धर्म के नाम पर बरगलाने की कोशिश की गई।समय की मांग थी कि नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो जाएं, जिसके बाद उन्होंने कड़ा निर्णय लिया। मांझी ने कहा कि रमजान के महीने में जब इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा था उसी समय इसका अंदाजा मिल गया था। इफ्तार पार्टी के दौरान ही नीतीश और तेजस्वी करीब आए। जेपी नड्डा के बयान के बाद गठबंधन में और भी तल्खी आ गई थी।
वहीं जीतनराम मांझी ने नई कैबिनेट में उनकी पार्टी की भूमिका के सवाल पर कहा कि आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव शपथ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज ही सरकार के आधे से अधिक मंत्रियों का शपथ करा लेना चाहिए था। नीतीश कुमार को कम से कम 75 प्रतिशत मंत्रियों को शपथ दिला देनी चाहिए थी। मांझी ने बताया कि 2015 का जो फॉर्मूला था उसी के तहत सरकार के गठन की बात सामने आ रही है। जीतनराम मांझी ने कहा कि हमारी संख्या को देखते हुए HAM को दो मंत्री पद मिलना चाहिए।