1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Jan 2024 08:33:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में सियासी हलचल के बीच पटना से बड़ी खबर आ रही है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नई सरकार बनने से पहले बड़ी मांग रख दी है। मांझी ने कहा है कि नई सरकार में हम पार्टी का भी दो मंत्री होना चाहिए। बता दें कि हम पार्टी के चार विधायक हैं और दो मंत्री की मांग जीतनराम मांझी ने कर दी है। अब देखना यह होगा कि क्या मांझी की यह मांग एनडीए मानेगी।
जीतनराम मांझी ने अपने आवास पर हम पार्टी के चारों विधायकों के साथ बैठक की थी। जिसके बाद उन्होंने यह बड़ी मांग रखी है। हम पार्टी की बैठक के बाद मांझी के आवास के बाहर बड़ा पोस्टर लगाया गया है जिसकी चर्चा अब होने लगी है। जिसमें पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन का पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में यह लिखा गया है कि बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है। बता दें कि पहले इस तरह का स्लोगन जेडीयू अपने पोस्टर में किया करती थी। जेडीयू अपने पोस्टर में यह स्लोगन लिखा करती थी बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है।

