1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Jan 2021 11:53:02 AM IST
- फ़ोटो
DESK: सेक्स रैकेट के अड्डा पर पुलिस ने छापेमारी कर चार युवतियों को पकड़ा है. इस धंधे को चलाने वाली एक महिला दलाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नागौर के कोतवाली इलाके में पुलिस ने की है.
4 महीने से चल रहा था धंधा
सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला चार माह से धंधा चलाती थी. बिहार,यूपी, दिल्ली और बंगाल से वह लड़कियों को बुलाकर धंधा कराती थी. इसको लेकर उसने कई दलाल को भी इस काम पर लगाया था जो कस्टमर से डिल करते थे. इसके एवज में 1500 रुपए से लेकर 2500 रुपए प्रति कस्टमर पैसा लिया जाता था.
टोकन से होता था भुगतान
पुलिस ने कहा कि सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली तो पुलिस के जवान ही कस्टमर बनकर ठिकाने पर पहुंचे. इस दौरान छापेमारी कर 4 लड़कियों को पकड़ा था. एक महिला को भी पकड़ा गया है. जो इस धंधे की सरगना है. सदर थाना क्षेत्र के बारानी की रहने वाली है. वह युवतियों को टोकन देती थी. टोकन के हिसाब से ही रात में पैसे का हिसाब होता था. धंधे के बाद लड़कियों को दूसरे ठिकानों पर पहुंचा दिया जाता था.