DESK : बिहार में नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। इसके लिए नये नगर निकायों का गठन कर लिया गया था और अब आगे की तैयारियां भी की जाने लगी है। आपको बता दें, राज्य में 248 नगर निकायों में आम चुनाव कराया जाएगा।
आयोग की मानें तो सभी निकायों के वार्डों का परिसीमन का काम अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सितंबर में वोटर लिस्ट और बूथों के गठन का काम भी पूरा होने के आसार हैं। बता दें, अब तक 230 निकायों में वार्डों का परिसीमन हो चुका है, जबकि 134 नगर निकायों की मतदाता सूचि तैयार कर ली गई है। राज्य के 18 निकायों में वार्डों का परिसीमन व 164 निकायों में मतदाता सूचि तैयार किया जा रहा है।
आपको बता दें, बिहार में 261 नगरपालिका फिलहाल कार्यरत है, जिसमें 13 नगरपालिकाओं का कार्यकाल अगले साल खत्म हो जाएगा। इधर, राज्य की 248 नगरपालिकाओं में मतदान के पहले की तैयारी चल रही है। आयोग की ओर पहले चरण में राज्य की 144 नगरपालिकाओं के वार्डों का गठन का काम पूरा कर लिया गया है। पहले चरण की 134 नगरपालिकाओं में वोटर लिस्ट भी तैयार हो चुकी है और 134 निकायों में बूथों का भी गठन किया जा चुका है। दूसरे चरण में राज्य की 80 नगरपालिकाओं के वार्ड का गठन पूरा हो चुका है, जबकि इनके वोटर लिस्ट की तैयारी का काम 30 जुलाई तक पूरा किया जाना है। साथ ही यहां पर बूथों का गठन भी किया जाना है। तीसरे चरण की बात करें तो छह नगर निकायों में वार्डों के गठन का काम पूरा हो चुका है, जबकि मतदाता सूचि पांच अगस्त तक तैयार की जायेगी। इन निकायों बूथों का अभी तक गठन नहीं किया गया है. चौथे चरण में नौ निकायों का परिसीमन का काम 10 अगस्त तक पूरा होगा, जबकि इसके बाद सितंबर तक मतदाता सूचि और बूथों का गठन होना है।