Bihar News : नदी में डूबने से एक युवक की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Oct 2024 03:23:56 PM IST

Bihar News : नदी में डूबने से एक युवक की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

- फ़ोटो

VAISHALI : बिहार के वैशाली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, मामले में सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही इस मामले में पुलिस के तरफ से कुछ कहा जाएगा। 


जानकारी के अनुसार, महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत केगरजौल गांव के वार्ड संख्या 3 वाया नदी में नहाने के दौरान एक 40 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। ख़बर के मुताबिक़ महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर पंचायत के पहाड़पुर गांव के वार्ड संख्या 08 के स्व शिवजी ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र नरेश शर्मा के नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई। 


बताया जा रहा है कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। फर्नीचर का काम से परिवार का गुजर बसर होता था। जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त उक्त नदी किनारे कुछ लोग बैठ कर आपस में बातें कर रहे थे। मृतक जैसे ही गहरे पानी में गया लोगों के शोर मचाने पर कुछ युवक नदी में छलांग लगा कर युवक को बाहर निकाला लेकीन तबतक डूबे हुए युवक की मौत हो चुकी थी। 


इधर घटना की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय मुखिया संजीत राय ने पुलिस को सूचना दिए तो घटना स्थल पर महुआ पुलिस और डायल 112 की पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने में जुट गए। मृतक के पत्नी चुनचुन देवी का रो रो होकर बुरा हाल हैं ।वहीं मृतक के चार बच्चे थे दो लड़का और दो लड़की इसमें एक बड़ी बच्ची की शादी हो चुकी है। घटना स्थल पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।