बीवी के साथ मिलकर प्रेमी ने 21 साल की विधवा को जिंदा जलाया, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश कुमार ने बुला ली बड़ी बैठक, कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Jul 2024 02:15:50 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : इश्क और शादी की कोई उम्र नहीं होती है। कब किससे एक झलक में प्यार हो जाए यह तो बड़े -बड़े सुरमा भी नहीं जानते। वैसे भी भारत में ही इश्क में ताजमहल तक बनवा दिए गए हैं। ऐसे में अब एक मामला बिहार के गया से निकल कर सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग अपने से आधे से कम उम्र या यूं कहे की दो तिहाई उम्र की लड़की से निकाह कर लिया है। इसके बाद अब यह मामला काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
दरअसल, गया के शेरघाटी आमस प्रखंड के हमजापुर एक 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से निकाह कर लिया। सबसे बड़ी बात यह है कि लड़की ने भी ख़ुशी -ख़ुशी इस निकाह को काबुल भी कर लिया। इस दौरान जब बुजुर्ग से यह सवाल किया गया कि आखिर इतनी अधिक उम्र में शादी क्यों किया तो उनका जवाब भी काफी अनूठा सा था। उन्होंने कहा कि उम्र हो गई है और घर में मेरा कोई ख्याल रखने वाला नहीं रहा। लिहाजा अपने निकाह का सोचा और इस इनके अब्ब्बू से बात हुई और इन्होंने निकाह कबुल कर लिया।
बताया जा रहा है कि, 80 साल के बुजुर्ग का का नाम मोहम्मद कलीमुल्लाह नूरानी और जिसे इन्होंने शादी रचाई है उसे लड़की का नाम रेशमा परवीन है। रेशमा आमस प्रखंड के हमजा पर वार्ड नंबर 11 के इस्लामनगर में की रहने वाली है और उसका शोहर पैदा गांव के रहने वाले है। इन लोग दोनों अपनी मर्जी से निकाह किया है।
उधर, इस घटना को लेकर हर तरफ इस बात की चर्चा तेज है कि आखिर 80 साल के बुजुर्ग 25 साल की युवती से क्यों शादी रचाया। इसके पीछे जो बात कही जा रही है उसमें कितनी सच है और भला से इतने अधिक आयु सेलोग से कोई युवती कैसे शादी कर सकती है।