मुजफ्फरपुर: ट्रैक्टर में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, ड्राइवर और शराब कारोबारी गिरफ्तार

 मुजफ्फरपुर: ट्रैक्टर में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, ड्राइवर और शराब कारोबारी गिरफ्तार

MUZAFFARPUR: लॉकडाउन के बीच पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। ट्रैक्टर में बने तहखाने से मिले शराब को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। ट्रैक्टर के ड्राइवर और एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। वही ट्रैक्टर समेत एक कार को भी जब्त किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। 



बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान शराब कारोबारी तस्करी का नया-नया तरीका इजात कर रहे हैंं। इस बार शराब माफिया ने तो ट्रैक्टर को ही तहखाना बना डाला। इस तहखाने में भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी। तभी किसी ने इसकी सूचना अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दे दी।



मिली सूचना के बाद अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस टीम के साथ भीखनपुरा गांव में छापेमारी की। इस दौरान ट्रैक्टर में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की गयी। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त किया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद ड्राइवर की निशानदेही पर एक शराब कारोबारी भी गिरफ्तार किया गया। वही शराब कारोबारी के पास से मिले एक लग्जरी कार को भी जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।



थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी चाहे जितना भी हथकंडा अपना ले वह पुलिस से नहीं बच सकता। पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई की गयी। आगे भी शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।