MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव मिलने के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में क्षेत्र के शाहपुर के कपरपुरा स्टेशन के समीप लीची गाछी में शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के रमुनिया वार्ड संख्या 2 के निवासी उपेंद्र तांती के रुप में हुई है।
ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उपेंद्र तांती की हत्या की गयी है। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी है। कांटी थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कपरपुरा स्टेशन से एक व्यक्ति का डेड बॉडी बरामद किया गया है वही उन्होंने बताया कि उक्त मृतक व्यक्ति ट्रेन से कपरपुरा स्टेशन पहुंचा था जहां उसके शरीर में गंदगी लगी हुई थी जिसे रेल पुलिस के द्वारा साफ करवाया गया था।