मुजफ्फरपुर में रोड रेज की घटना, दिनदहाड़े ठेला चालक को मारी गोली

मुजफ्फरपुर में रोड रेज की घटना, दिनदहाड़े ठेला चालक को मारी गोली

MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। अपराधी ठेला चालक को भी नहीं छोड़ रहे हैं। मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर इलाके में अपराधियों ने ठेला चालक को गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। 


स्थानीय लोगों की मदद से घायल ठेला चालक को इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के गंजबाजार निवासी 55 वर्षीय रामबाबू महतो के रूप में हुई है जिसके पैर में गोली मारी गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई शुरू की।


 नगर डीएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि स्थानीय पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला रोडरेज का लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है। घायल ठेला चालक के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू की गयी। 


मुजफ्फरपुर में बाईकर्स गिरोह का आतंक देखने को मिला। सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड़ में एक बाईक सवार दो बदमाशों ने एक ठेला चालक को ओवरटेक करने के दौरान पहले उलझा फिर हाथापाई की। जिसके बाद बाइकर्स ने अपनी पिस्टल निकाली और पैर में गोली मारकर भाग निकले। घायल ठेला चालक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के गंज बाजार का रहने वाले राम बाबू महतो के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रामबाबू रिक्शा ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पूरे मामले में सिकंदरपुर ओपी प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि रोड रेज की घटना हुई है। बाईक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।