1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Wed, 12 Apr 2023 05:14:50 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में रेलवे टिकट कंफर्म कराने का खेल अब भी जारी है। आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। 22 टिकट के साथ दलाल को गिरफ्तार किया है साथ ही पास से 18 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है।
रेल पुलिस ने ऐसे दलालों के खिलाफ लगातार मुहिम छेड़ रखी है। एक के बाद एक कई टिकट दलालों को अब तक जेल भेज चुकी है। ताजा मामला जिले के सकरा थाना के सरमस्तपुर स्थित विश्वकर्मा चौक का है जहां आर्यन मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर नामक दुकान में आरपीएफ ने छापेमारी कर दुकान के मालिक विनय कुमार को ₹18016 कैश और 22 ई. टिकट के साथ धर दबोचा।
पूरे मामले पर मनोज कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक, नारायणपुर अनंत ने बताया कि क्षेत्राधिकार में रेलवे ई टिकट का अवैध कारोबार में संलिप्त दुकान संचालकों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी की जा रही है इसी दौरान आरपीएफ को यह सफलता हासिल हुई।