सर...ये मुझे नहीं मैं इसको भगाकर ले जा रही हूं: मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन पर धराए नाबालिग प्रेमी जोड़े, बतायी ये वजह

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 29 May 2023 12:09:27 PM IST

सर...ये मुझे नहीं मैं इसको भगाकर ले जा रही हूं: मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन पर धराए नाबालिग प्रेमी जोड़े, बतायी ये वजह

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहा एक छात्रा युवक को ही भगाकर ले जा रही थी. लेकिन, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पकड़ी गई. जब रेल पुलिस ने दोनों से नाम पता और भागने का कारण पूछा तो सभी भौचक रह गए. 


जब पुलिस लड़के से पूछी कि कहा लड़की को लेकर जा रहे हो. इसपर छात्रा ने तुरंत कहा की सर ये हमको लेकर नही जा रहा, हम इसको भगाकर ले जा रहे है. यह सुनते ही पुलिस दंग रह गई. दोनों को थाने लाया गया. जहां दोनो से पूछताछ की गई. दोनो की उम्र 17 वर्ष है. दोनो सीतमढ़ी जिले के एक गांव के रहने वाले है. दो साल से एकदूसरे से प्यार करते है. थानेदार दिनेश साहू ने बताया की दोनों के परिजन को सूचना दी गई है. 


पूछताछ में दोनो ने पुलिस को बताया की दोनो का गांव एक ही थाना क्षेत्र इलाके में है. दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे. तीन साल पहले युवक से कोचिंग में ही मुलाकात हुई थी. 1 साल तक दोस्ती चली. फिर, दोनो के बीच प्यार हो गया. दोनो दो साल से एक दूसरे के संपर्क में है. छात्रा ने कहा कि मां ने डांट लगाई थी. इससे वह नाराज होकर युवक के गांव पहुंच जाती है. फिर, युवक को कॉल कर उसके गांव में होने की जानकारी देती है. युवक को घर से बुलाती है. फिर, अपने साथ लेकर दिल्ली के लिए निकलती है. दोनो ने बताया कि बस से बैरिया पहुंचे थे. और ऑटो लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दोनो संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाते है. जिसके बाद पूरा मामला खुलता है. हालांकि, दोनों के परिजन को सूचना दी जाती है. जिसके बाद दोनो के परिजन रेल थाने पहुंचकर अपने अपने घर लेकर चले जाते है.