अपराधियों ने पुलिसवाले को मारी गोली, एनकाउंटर में एक क्रिमिनल भी जख्मी

अपराधियों ने पुलिसवाले को मारी गोली, एनकाउंटर में एक क्रिमिनल भी जख्मी

MUZAFFARPUR :  बिहार में इनदिनों आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अपराधी एक के बाद एक कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा है. पुलिसवाले और अपराधियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई है. पुलिसवाले मामले की जांच में जुटे हुए हैं.


मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना इलाके की है. जहां अपराधियों और पुलिसवालों के बीच मुठभेड़ हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में एक पुलिसवाले को गोली लगी है. जवाबी कार्रवाई में क्रिमिनल को भी गोली लगने की बात सामने आ रही है. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.


स्थानीय लोगों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. घटनास्थल पर जिले के सीनियर पुलिस अफसर पहुंच रहे हैं. अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.