मुजफ्फरपुर में महिला सरपंच पर जानलेवा हमला, कमरे में बंद कर बदमाशों ने की पिटाई

मुजफ्फरपुर में महिला सरपंच पर जानलेवा हमला, कमरे में बंद कर बदमाशों ने की पिटाई

MUZAFFARPUR : बिहार में इन दिनों बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां एक महिला सरपंच के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. बदमाशों ने महिला सरपंच को कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की है. महिला सरपंच की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना इलाके की है. जहां रामनगर पंचायत की महिला सरपंच नीलू देवी और उसके बेटों को बदमाशों ने घर में घुसकर पीटा है. मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच के पड़ोसियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. महिला सरपंच और उसके दोनों बेटे गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


जख्मी महिला सरपंच नीलू देवी ने मारपीट का आरोप अपने पड़ोसी जितेन्द्र चौधरी और अन्य चार बदमाशों के ऊपर लगाया है. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले पड़ोसियों ने मारपीट की धमकी दी थी. इसके अलावा मोबाइल पर कॉल कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी. बहरहाल पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन में की जा रही है.