MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में कंबल वितरण के दौरान मची भगदड़ में जहां एक महिला की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल महिला को एसकेएमसीएच भेजा गया है।
जिले के छाता चौक पर रविवार को चित्रगुप्त एसोसिएशन में कंबल वितरण का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान कंबल लने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गयी। कंबल लेने के लिए लोग एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करने लगे इसी दौरान वहां भगदड़ मच गयी। भीड़ में दबकर दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे एसकेएमसीएच रेफऱ कर दिया गया है।
मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया हैं। वही दूसरी घायल महिला काजीमहादपुर थाना क्षेत्र के दामू चौक निवासी बबिता देवी को एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया। जहां घायल बबिता की स्थिति नाजुक बनी हुई है।