MUZAFFARPUR : जिले के कांटी थाना इलाके में बदमाशों ने एक युवक को चाकू से गोदा है, जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे घायलवस्था में इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना इलाके की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर हमला बोल दिया। उसके ऊपर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। चाकू के हमले से युवक लहुलुहान हो गया है. उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भारती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस घटना में जख्मी युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के छपरा के निवासी 20 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में की गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृश्य भी लूटपाट को लेकर इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.