1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Mar 2023 08:01:08 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब धार्मिक आयोजन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसा फैलाने की कोशिश की गयी। इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गये। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार की देर रात भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई।
डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंच गये। सैंकड़ो की संख्या में पुलिस ने गांव में रात भर मार्च किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है। आज स्थानीय स्तर पर बैठक कर मामले को सुलझा लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले को स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया गया है। वही पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए हिंसा फैलाने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।