मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, 3 युवकों की हत्या करने पहुंचे थे आधा दर्जन अपराधी, बाल-बाल बची जान

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, 3 युवकों की हत्या करने पहुंचे थे आधा दर्जन अपराधी, बाल-बाल बची जान

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की। 3 युवकों पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाई। अपराधी तीनों युवकों की हत्या के मकसद से फायरिंग की लेकिन तीनों की किस्मत अच्छी थी कि किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


मुजफ्फरपुर में आपसी वर्चस्व को लेकर दो बाईक पर सवार आधा अपराधियों ने 3 युवकों पर फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबारी रोड़ से मालीघाट चौक के पास की है। जहां चौक के पास स्थित पूर्व मंत्री स्व. रमई राम के घर के पास अपराधियों ने आपसी वर्चस्व को लेकर दिनदहाड़े तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि कि इस दौरान किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।


 लेकिन दिनदहाड़े फायरिंग की इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इस घटना से तो यह साफ हो गया है कि आधा दर्जन अपराधी तीनों युवक की हत्या के मकसद से आए थे। सूत्रों की माने तो जिस तीन युवक पर अपराधियों ने गोली चलाई उसकी पहचान छोटू, हर्ष और साकिब के रुप में हुई है। हालांकि गोली चलाने वाले अपराधी कौन थे? इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है। वहीं पूरे मामले को लेकर मिठनपूरा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मौके से तीन खोखा बरामद किया गया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सारे अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।