मुजफ्फरपुर में दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ईंट-पत्थर से मारकर सिर फोड़ा, जान लेने की कोशिश

मुजफ्फरपुर में दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ईंट-पत्थर से मारकर सिर फोड़ा, जान लेने की कोशिश

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है, जहां दारोगा के ऊपर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. बड़ी ही बेरहमी से दारोगा की पिटाई की गई है. हमलावरों ने ईंट-पत्थर से मारकर एसआई का सिर फोड़ दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र की है, जहां सोनारपट्टी में पुलसि गश्ती के दौरान कुछ बदमाशों ने पुलिस की टीम के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया है. इस दौरान उन्होंने एक दारोगा को बहुत ही बेरहमी से मारा है. पीट-पीटकर उन्होंने दारोगा को जख्मी कर दिया है. एसआई का सिर फूट गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 


इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि नगर थाना की टीम सोनारपट्टी में पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. इस दौरान कुछ बदमाशों ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया. बाकी पुलिसकर्मी भाग गए लेकिन हमलावरों ने दारोगा शिवजी यादव का सिर फोड़ दिया. 


घटना को अंजाम देने के बाद असामाजिक तत्व मौके से भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है. जख्मी दारोगा शिवजी यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.