मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक, चेन छिनने के दौरान युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Feb 2023 03:23:31 PM IST

मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक, चेन छिनने के दौरान युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है और एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। गले के चेन को छिनने के दौरान जब युवक ने  विरोध किया तो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग गिरोह का तांडव लगातार जारी है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने जबरन रोका और गले का चेन छिनने लगा। युवक ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइकर्स गैंग हथियार लहराते मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।