मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, लूटपाट के दौरान पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 08 May 2023 10:11:49 PM IST

मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, लूटपाट के दौरान पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। इस बार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां बेखौफ अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घायल पंचायत समिति सदस्य को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


घटना देवरिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक की है जहां पंचायत समिति सदस्य से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पंचायत समिति सदस्य को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान देवरिया थाना क्षेत्र के धड़फरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र राय के रूप में हुई है। राजेंद्र राय को एक गोली पेट और दूसरी गोली हाथ में लगी है। 


बताया जाता है कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है। मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारी गई है जिसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।