मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, घटना को अंजाम देकर बाइक से हुए फरार

मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, घटना को अंजाम देकर बाइक से हुए फरार

MUZAFFARPUR : जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है, बेखौफ बदमाशों ने एक चाय दुकानदार को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मुजफ्फरपुर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना इलाके की है, जहां नया गांव पंचायत स्थित हरपुर बेसी गांव में अपराधियों ने एक चाय दुकानदार को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण चाय दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.



प्राथमिक उपचार के बाद घायल चाय दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि चाय दुकानदार के पेट में गोली लगी है, जिसे डॉक्टर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.