MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बेलगाम अपराधियो का तांडव जारी है, अपराधी आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक ओवर ब्रिज के पास की है, जहां अपराधियों ने बैंककर्मी को गोली मार दी.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने कोटक बैंक के कर्मचारी को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फारार हो गए.
घायल शख्स की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गॉव निवासी दिनेश चौधरी के पुत्र विवेक कुमार के रुप में की गई है. गंभीर रुप से घायल विवेक को इलाज के लिए अस्पाल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि विवेक अपने एक दोस्त प्रशांत के साथ बाइक से गोबरसहि चौक स्थित कोटक बैंक से प्रतिदिन की तरह आज भी काम कर घर लौट रहे था. तभी चांदनी चौक ओवर ब्रिज पर एक बाइक पर सवार दो नकाब पोश अपराधी ने पीछा कर गोली मार दी और भाग निकले. विवेक को पेट मे एक गोली लगी है.जिसका इलाज बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जाएगी.