MUZAFFARPUR : बिहार में इन दिनों अपराधियों के अंदर से पुलिस का खौफ मिट गया है. आये दिन अपराधी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं. हत्या, लूट और बलात्कार के साथ रंगदारी की भी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां पंचायत चुनाव से पहले बदमाशों ने मर्डर की धमकी है.
वारदात मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर इलाके की है, जहां मीनापुर पंचायत के मुखिया के पति को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. तय समय पर रुपये नहीं देने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल अपराधियों ने मुखिया के पति से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.
बिहार में बहुत ही जल्द पंचायत चुनाव होने वाले हैं. मुखिया, वार्ड सदस्य समेत सरपंच का भी चुनाव होने वाला है. ऐसे में हत्या और रंगदारी की घटनाएं सुदूर इलाके में भी बढ़ गई हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.