MUZAFFARPUR: बिहार में कोरोना और बर्ड फ्लू के बाद एईएस का कहर शुरू हो या है. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई. यह बिहार में इस साल की पहली मौत है.
तीन साल का था मासूम
एसकेएमसीएच के डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि मृत बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है. उसकी स्थिति नाजुक थी. उसको वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसका ग्लूकोज लेवल 30 से भी कम हो गया था. बच्चा सकरा के बाड़ा बुजुर्ग गांव के मुन्ना राम का बेटा था.
पिछले साल 100 से अधिक बच्चों की हुई थ मौत
बता दें कि इस बीमारी के कारण बिहार के 100 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी. सबसे अधिक मौत मुजफ्फरपुर में हुई थी. इसके बाद सरकार ने बच्चों के परिजनों के लिए आवास मुआवजा और बच्चों को संतुलित आहार देने की बातें की थी. केंद्र सरकार ने भी बच्चों को लेकर एक हॉस्पिटल बनाने का दावा किया था. दावों पर कितना अमल हुआ वह तो अलग बात है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को अर्लट रहने की जरूरत हैं. क्योंकि पिछले साल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई थी.