MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना इलाके की राघोपुर पंचायत के एक गांव में प्रेमी युगल ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. बताया जा रहा है कि दोनों का घर आसपास ही है और लंबे समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जिसकी जानकारी मिलते ही दोनों के परिवार में विवाद चल रहा था, इससे परेशान होकर प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी है. बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को दोनों के परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पहले लड़के की मौत हो गई तो वहीं गुरुवार की सुबह लड़की ने भी दम तोड़ दिया.
लड़के का बगैर पोस्टमार्टम और बयान दर्ज कराए ही परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया, जबकि लड़की के पिता ने लड़का पक्ष के 4 लोगों पर बेटी को जहर खिला देने का आरोप लगाते हुए एसकेएमसीएच ओपी में मामला दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम के बाद लड़की की डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है, जबकि बिसरा को जांच के लिए सुरक्षित रख दिया गया है.
पुलिस को दिए गए बयान में लड़की के पिता ने बताया कि बुधवार की रात 9 बजे उनकी बेटी घर से बाहर निकली थी. जब कुछ देर तक वापस नहीं आई तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच जब लौटकर आई तो उसकी हालत काफी नाजुक थी. वह लड़खड़ा रही थी और उल्टी कर रही थी. उनका कहना है कि पड़ोस के ही रहने वाले चार लोगों ने उनकी बेटी को जबरदस्ती कुछ पिला दिया था. जिसके बाद उन्होंने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां, उसकी मौत हो गई. वहीं यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. मामला दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद अब यह मामला मीनापुर थाने में भेज दी जाएगी, जहां पुलिस इसकी जांच करेगी.