1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 18 Aug 2019 09:39:28 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है. जहां एक युवक को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गई है. युवक के शव को उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है. जहां खामपार थाना इलाके में एक बिहार के रहने वाले युवक का शव बरामद किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ही दिन पहले युवक का अपहरण किया गया था. उसके बाद से युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. बताया जा रहा है कि मृतक युवक गोपालगंज जिले का है. मृतक की पहचान विजयीपुर थाना इलाके के पिपरही गांव के रहने वाले छोटेलाल यादव के रूप में की गई है. वारदात की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम पसर गया है. घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस का कहना है कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट