NALANDA : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां लॉकडाउन के दौरान अपराधियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यव्स्था की पोल खोल कर रख दी है. अपराधियों ने प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए इलाके में बड़ी वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया है.
मामला नालंदा के सोहसराय थाना इलाके के सहोखर मोहल्ले की है. जहां अपराधियों ने शनिवार को एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर को बैक टू बैक कई गोली मारी जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
वहीं हत्या के कारणों पर अभी सस्पेंस बरकार है. मृतक के परिजनों का हाल बेहाल है. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. परिजन सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.