MUNGER: मुंगेर में चोरों के हौसले बुलंद है। जहां एक होलसेल दवा दुकान को बदमाशों ने निशाना बनाया है। दुकान में रखे 4 लाख की दवा चोरी कर ली। चोरी की इस घटना के बाद दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बताया जाता है कि मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिक्षक संघ कार्यालय के पास स्थित जालान डिस्ट्रीब्यूटर नामक होलसेल दवा दुकान में बीती रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान में रखी सारी दवाएं चोरी कर ली। दुकान मालिक रतनलाल जलान ने बताया कि दुकान से 4 लाख रुपए मूल्य की दवा चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। चोरी की इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है। व्यवसायी रात में पुलिस पेट्रोलिंग कराने की मांग कर रहे हैं।