MUNGER : इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है, जहां पुलिस के सुरक्षा वयवस्था को धत्ता बताते हुए नक्सलियों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है. डबल मर्डर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
घटना मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना इलाके के बघेल गांव की है, जहां में नक्सलियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
इस मामले में खड़गपुर थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि बघेल गांव में नक्सलियों द्वारा दो लोगों की हत्या कर दी गई है. मृतकों में बृजलाल टूडू (50) और अरुण राय (40)शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बृजलाल टूडू पूर्व में जेल जा चुका है . इसके अलावा दोनों मृतक नक्सली संगठन से जुड़े हुए भी थ.। नक्सलियों से हुई कुछ आपसी अनबन के बाद संगठन के आदेश के बाद दोनों की हत्या की गई है. वहीं इस मामले में ग्रामीण भी कुछ कहने से बच रहे हैं.