DIG ने 'आलसी' दारोगा को किया सस्पेंड, 3 साल से एक केस को कर रहा था मैनेज

DIG ने 'आलसी' दारोगा को किया सस्पेंड, 3 साल से एक केस को कर रहा था मैनेज

MUNGER : बिहार में एक ओर जहां अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस महकमे के बड़े अफसर अपने ही डिपार्टमेंट के अधिकारियों से परेशान हैं. ताजा मामला मुंगेर जिले का है, जहां डीआईजी शफी उल हक एक दारोगा को काम में लापरवाही को लेकर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.


मुंगेर डीआईजी शफी उल हक के ताबड़तोड़ एक्शन से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. साल 2017 के पेंडिंग केस के मामले में डीआईजी ने एक्शन लेते हुए कासिम बाजार थाना में कार्यरत ASI कामताप्रसाद को निलंबित कर दिया है.दरअसल साल 2017 में ज़िले के असरगंज थाना में केस नम्बर 104/17 में सरिता कुमारी के खिलाफ कुर्की का आदेश दिया गया था. लेकिन उस समय असरगंज थाना में तैनात ASI कामताप्रसाद द्वारा कुर्की की कार्रवाई नहीं की गई. 


इसके बाद बीते 5 माह पहले असरगंज थाना से ASI कामताप्रसाद की पोस्टिंग कासिम बाजार थाना कर दी गयी लेकिन इनके द्वारा कुर्की करने के आदेश का प्रभार असरगंज थाना को नहीं दिया गया. विभाग के आदेश और कर्तव्य में लापरवाही के मामले में आज डीआईजी शफी उल हक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.


आपको बता दें कि डीआईजी शफी उल हक ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए उससे स्पष्टीकरण भी मांगा है. शो कॉज का जवाब मिलने के बाद उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई संचालित की जाएगी.