PATNA: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की इंडिया गठबंधन की बैठक के मुंबई में समापन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट आए। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बैठक की जानकारी दी। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। कहा कि आनन-फानन में संसद के विशेष सत्र की घोषणा कर दी गयी है। लोकसभा बुलाने का मतलब है कि जल्दिये चुनाव कराने के चक्कर में ये लोग हैं।
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छी तरह से मीटिंग हो गयी। सब कुछ तय हो गया है। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रख दी है। हमलोगों को बहुत तेजी से काम करना है। एकजुट होकर काम करना है। वन नेशन वन इलेक्शन की बीजेपी की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जातीय आधारित गणना की भी मांग क्यों नहीं करते। अभी तक जनगणना भी नहीं हो पाया है। हर 11 साल पर यह होता है लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है। यह बड़ा सवाल है।