मुंबई से पटना लौटे लालू-तेजस्वी, केंद्र सरकार से की वन नेशन, वन इनकम की मांग

मुंबई से पटना लौटे लालू-तेजस्वी, केंद्र सरकार से की वन नेशन, वन इनकम की मांग

PATNA: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की इंडिया गठबंधन की बैठक के मुंबई में समापन के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना लौटे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने बैठक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की जो तैयारियां होती है वो अब होगी। कमेटी बैठेगी तब आगे की बातचीत होगी। 


केंद्र सरकार देश में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की संभावना पर विचार कर रहा है। वह इस महीने के अंत में संसद के आगामी विशेष सत्र में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विधेयक भी पेश कर सकती है। इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से मांग किया कि पहले वन नेशन, वन इनकम लागू कीजिए। ऐसा करने से देश के सभी लोगों का इनकम समान हो जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो बहुत अच्छा होगा इसलिए केंद्र सरकार पहले इसे करें। इसके लिए कमेटी बनाई जाए। 


तेजस्वी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की जो बात कही जा रही है यह बेकार की बाते हैं। केंद्र सरकार काम की ऐसी बातें करें जिससे लोगों का भला हो सके। तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी कह रहे हैं वन नेशन, वन इलेक्शन फिर बाद में कहेंगे की केंद्र का चुनाव हो लेकिन राज्य का चुनाव खत्म कर दिया जाए। फिर कहेंगे कि वन नेशन वन लीडर हो, वन नेशन वन पार्टी हो, वन नेशन वन लैग्वेज हो, वन नेशन वन रिलीजन हो, वन नेशन वन पहलवान हो...ये सब बेकार की बातें है कही चलने वाला नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी पहले देश के लोगों के साथ आर्थिक न्याय तो कीजिए।


वन नेशन वन इलेक्शन की बात है तो पहले वन नेशन वन इनकम पहले कर दें ताकि सब लोगों का एक समान इनकम हो। इसके लिए कमिटी बनाए। बेकार की बात कर रहे हैं वन नेशन वन इलेक्शन की। अभी कह रहे हैं फिर बाद में कहेंगे कि केंद्र का चुनाव हो राज्य का खत्म कर दें। वन नेशन वन लैग्वेज, वन रिलिजन, वन नेशन वन लीडर , वन पार्टी , वन पहलवान, ये सब बेकार की बातें है कही चलने वाला नहीं है। मोदी जी से पहले देश के लोगों के साथ आर्थिक न्याय तो करे।