मुंबई से आये युवकों को गांव वालों ने नहीं दी एंट्री, मार पीटकर भगाया तो SKMCH में हुए भर्ती

मुंबई से आये युवकों को गांव वालों ने नहीं दी एंट्री, मार पीटकर भगाया तो SKMCH में हुए भर्ती

MUZAFFARPUR : गांव से दूर जाकर रोजगार करने वाले वैसे युवक जो कोरोना के खौफ के कारण वापस घर लौटे हैं .उन्हें अब बड़ी फजीहत भी झेलनी पड़ रही है. मुजफ्फरपुर के सिवाय पट्टी में मुंबई से वापस आए तकरीबन दर्जनभर युवकों को गांव वालों ने एंट्री नहीं दी. ये सभी मुंबई में काम करते हैं और वहां से कोरोना के खौफ के कारण वापस अपने गांव पहुंचे थे.


गांव वालों ने इन युवकों को गांव में घुसने नहीं दिया. लोगों ने जब जबरदस्ती की तोहीन के साथ मारपीट भी की गई. आखिरकार इन युवकों को खदेड़ कर गांव वालों ने भगा दिया. बाद में इन सभी लोगों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

दरअसल गांव वाले इस बात को लेकर खौफ ज्यादा है कि मुंबई से आ रहे युवकों के जरिए एक गांव में इंफेक्शन फैल सकता है. बता दें कि मुंबई से करीब 5 हजार लोग बिहार आए है. वह अपने-अपने गांव जा रहे हैं. इस दौरान ही यह मामला सामने आया है.