DESK: नवी मुंबई के घनसोली स्थित एक स्कूल में 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी बच्चों को कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराया गया है। कोरोना से संक्रमित हुए सभी 8वीं और 11वीं के छात्र हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि इनमें से एक छात्र के पिता पिछले दिनों कतर से लौटे थे। कतर से वापसी के बाद एहतियात के तौर पर पूरे परिवार ने कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसमें छात्र के पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि उनके बेटे की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पायी गयी है। जिस स्कूल में उनका बेटा पढ़ता है उसके संपर्क में आए सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें 16 छात्र कोराना पॉजिटिव पाए गये हैं एक साथ 16 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल प्रशासन सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट करवा रही है।
13 दिसंबर को कई छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें 7 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उस स्कूल में पढ़ने वाले 650 अन्य छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें अब तक कुल 16 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए है। इतनी भारी मात्रा में स्टूडेंस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल में बाकी बचे छात्रों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को 902 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे। इनमें से कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के 8 मामले थे। वहीं 8 में से 6 सिर्फ पुणे में पाए गए थे। वही बात यदि कोरोना की करते है तो पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 7145 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण के 7,145 नये मामले एक दिन में सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,33,194 हो गयी है। वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़ा पेश किया गया है उसके अनुसार 289 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।
अबतक देश में 4,77,158 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है। जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। जबकि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी।