मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का फिर मिलेगा लाभ: 10 लाख रुपये देगी बिहार सरकार, 1 से 31 जुलाई तक करना होगा ONLINE आवेदन, सभी जरूरी कागजात कर लें तैयार

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का फिर मिलेगा लाभ: 10 लाख रुपये देगी बिहार सरकार, 1 से 31 जुलाई तक करना होगा ONLINE आवेदन, सभी जरूरी कागजात कर लें तैयार

PATNA: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार सरकार पूरी तौर पर रोजगार की ओर ध्यान दे रही है। सबको नौकरी और व्यवसाय मिले इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं। कई विभागों में रिक्त पड़े पदों की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की भी घोषणा कर दी है। अब जल्द ही अगले चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 


पहले चरण में करीब 38 हजार युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों को दस लाख की राशि दी जा चुकी है। अब दूसरे चरण के लिए भी काम चल रहा है। इसके लिए 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चयनित लाभार्थियों को सरकार दस लाख रुपया व्यवसाय करने के लिए देगी। 


उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2024 से लिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए विभाग का पोर्टल 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक खुला रहेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात अपलोड करना होगा। 


इस योजना के तहत व्यवसाय करने के लिए दस लाख रुपये तक की राशि सरकार की ओर दी जाती है। इसमें पचास फीसदी अनुदान और पचास फीसदी ब्याज रहित ऋण होता है। इस योजना का लाभ वही ले सकता है जो बिहार का स्थायी निवासी होगा। आवेदक की उम्र 18 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए। अगले महीने की 1 तारीख से आवेदन लिये जाएंगे इसलिए पहले जो जरूरी डॉक्यूमेंट है उसे तैयार कर लें।