मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पीएम मोदी ने BJP नेताओं को दिया गुरु मंत्र, राज्यों को दे दिया यह बड़ा टास्क

मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पीएम मोदी ने BJP नेताओं को दिया गुरु मंत्र, राज्यों को दे दिया यह बड़ा टास्क

DELHI: दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में चल रही दो दिवसीय मुख्यमंत्री परिषद की बैठक रविवार को खत्म हो गई। बैठक में बीजेपी शासित 13 राज्यों के मुख्यमंत्री और 15 डिप्टी सीएम के साथ साथ एनडीए शासित कुछ राज्यों के डिप्टी सीएम भी शामिल हुए। बैठक में दो दिनों तक ताजा राजनीतिक हालत पर मंथन किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को गुरुमंत्र दिया।


इस बैठक में भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति पर भी बात हुई। इस दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया। इश दौरान बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी राज्य में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी पीएम मोदी समेत अन्य शीर्ष नेताओं को दी। 


बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि गरीब कल्याण के लिए केंद्र सरकार जो योजनाएं चला रही है उसमें किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जाए। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को कहा कि वह अपने अपने राज्यों में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सौ फीसद जमीन पर उतारें और योजनाओं में किसी तरह का बदलाव करने से बचें।


उनका कहना था कि केंद्र हर योजना सोंच समझकर और जनता के हित को ध्यान में रखकर बनाती है ऐसे में उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाए। पीएम मोदी ने राज्यों में चल रही योजनाओं के व्यापक प्रसार को सुनिश्चित करने पर जोर देने को कहा है।