मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे तेजस्वी, शाम साढ़े चार बजे होगी मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे तेजस्वी, शाम साढ़े चार बजे होगी मुलाकात

PATNA: बिहार की राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां जातीय जनगणना को लेकर 72 घंटे का अल्टीमेटम सरकार को देने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। 


नीतीश कुमार से मिलकर तेजस्वी यादव जातीय जनगणना के मुद्दे पर बातचीत करेंगे और अपना अल्टीमेटम सौपेंगे। मुख्यमंत्री की तरफ से मिलने का समय भी दिया गया है। मुख्यमंत्री से मिलने से पहले तेजस्वी यादव विधानसभा जाएंगे। 


जातीय जनगणना को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। बीते मंगलवार को तेजस्वी यादव जातीय जनगणना को लेकर आर-पार के मूड में दिखे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 72 घंटे के भीतर मुझे मिलने का वक्त दें और जातीय जनगणना पर अपना रूख साफ करें। 


अगर सीएम से मिलने का वक्त नहीं मिला तो हमारी पार्टी आगे की रणनीति पर काम करेगी। तेजस्वी के इस अल्टीमेटम के बाद आज उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने का समय दिया गया है। शाम साढ़े चार पर सीएम नीतीश ने मिलने का समय दिया है।